JET Result 2024: जोधपुर यूनिवर्सिटी ने किया जारी, देखिए अपना रिजल्ट

Written by Shailesh Chetariya

Rajasthan JET Result 2024: Jodhpur Agriculture University द्वारा कंडक्ट की गई JET (जेट) की एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jetauj2024.com/ पर जारी कर दिया है।

एग्जाम में उपस्थित सभी कैंडिडेट अपना रिजल्ट यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से देख सकते है। जोधपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने जेट (Joint Entrance Test) का एग्जाम जून 2024 में कंडक्ट किया था। जोधपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा JET,Pre-PG, aur Ph.D. जैसे एंट्रेंस एग्जाम्स लिए जाते है.

2nd June 2024 को कई कैंडिडेट्स ने JET का लिखित एग्जाम दिया था, 5th August 2024 को इसका ऑफिशियल रिजल्ट पारित किया गया है. सभी कैंडिडेट्स username (यूजरनेम) और password (पासवर्ड) का उपयोग करके login (लोगिन) करके अपना रिजल्ट देख सकते है.

Joint Entrance Test (JET) Exam 2024 Highlights

आप अपने वेब ब्राउजर पर जाकर सर्च करके जोधपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपने रिजल्ट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

लिंक: https://jetauj2024.com/

कैसे डाउनलोड करे Rajasthan JET Result 2024?

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है.

Step-1: सबसे पहले JET Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट https://jetauj2024.com/ पर जाए.

Step-2: अब होमपेज पर दी गई सूचनाओं को पढ़े और Sign in सेक्शन में अपना यूजरनेम और पासवर्ड (जो आपने फॉर्म भरते वक्त बनाया) डालकर Login कीजिए.

JET Result 2024

Step-3: login होने के बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके आपके द्वारा प्राप्त किए गए मार्क्स को देखिए.

Step-4: अब आपके स्कोरकार्ड को डाउनलोड कीजिए.

Shailesh Chetariya

Pretium lorem primis lectus donec tortor fusce morbi risus curae. Dignissim lacus massa mauris enim mattis magnis senectus montes mollis taciti accumsan semper nullam dapibus netus blandit nibh aliquam metus morbi cras magna vivamus per risus.

Days Of The Week In Hindi & English | 7 दिनों के नाम हिंदी में

Tata Curvv: भारत की बेस्ट SUV Coupe कार!

Leave a Comment