TVS September 2023 Sales: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में आया बड़ा उछाल

Written by Shailesh Chetariya

tvs-september-2023-sales

सितंबर 2023 में TVS Motor Company के 2W और 3W के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की YoY सेल्स में 6.21% का इजाफा हुआ है। सितंबर में कंपनी ने कुल 4,02,553 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल्स की है, जो सितंबर 2022 में सेल्स 3,79,011 यूनिट्स की थी। वही MoM सेल्स में 16.40% की ग्रोथ हुवी है। पिछले महीने यानी अगस्त में कंपनी ने कुल 3,45,848 यूनिट्स बेची थी। TVS की iQube सितंबर 2023 में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

TVS September 2023 Sales: Motorcycle and Scooter

tvs-september-2023-sales

TVS की मोटरसाइकिल की सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है। कंपनी के ताजा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने सितंबर 2022 के मुकाबले सितंबर 2023 में मोटरसाइकिल सेल्स में 10.11% की ग्रोथ हासिल की है। आगर बात करे सेल्स यूनिट्स की तो सितंबर 2022 में 1,69,322 यूनिट्स को बेचा था वही इस साल सितंबर में 1,86,438 यूनिट्स को बेचा है। जो पिछले साल से 17,166 यूनिट्स ज्यादा है।

इसे भी पढ़े: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हो तो यही सही समय है, 22 हजार की कटौती

पिछले महीने यानी अगस्त में कंपनी ने मोटरसाइकिल के 1,53,047 यूनिट्स बेचे थे। जो इस महीने के मुकाबले 33,391 यूनिट्स कम है। TVS ने मोटरसाइकिल की सेल्स में पिछले महीने से इस महीने 21.82% की ज्यादा सेल्स जनरेट किए है। करंट समय में TVS के पास मोटरसाइकिल सेगमेंट में 48.18% की ग्रोथ देखने को मिली।

TVS Motor Company के स्कूटर्स सेल्स में भी YoY और MoM इजाफा देखने को मिला है। सितंबर 2022 के साथ तुलना करे तो सितंबर 2023 में स्कूटर्स की सेल्स 7.74% बढ़ी है, और पिछले महीने अगस्त की तुलना में सितंबर में 9.14% का इजाफा हुआ है। TVS जुपिटर TVS Motor Company का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। वही TVS की और से iQube ही एक ऐसा स्कूटर है जो इलेक्ट्रिक ऑप्शन के साथ आता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स की बात करे तो पिछले साल के सितंबर में iQube के 4,418 यूनिट्स बिखे थे, जो सितंबर 2023 में 360.75% से बढ़कर 20,356 यूनिट्स की हुई है। TVS iQube की सेल्स अगस्त 2023 की तुलना में 14.78% की गिरावट देखने मिली है। अगस्त 2023 में iQube की सेल्स 23,887 यूनिट्स की थी।

Shailesh Chetariya

Shailesh Chetariya

Shailesh Chetariya is a news reporter at CSC News. Shailesh is passionate about telling stories that make a difference in the lives of their readers. When Shailesh is not reporting, he can be found spending time with his family.

परिणीति चोपड़ा और राधव चड्ढा ने अपनी शादी में कितना पैसा खर्च किया? जानकर आपके हौश उड़ जायेंगे

TVS Apache RTR 310: फीचर्स से लैस बाइक, सचमें है इसमें दम!

Leave a Comment